गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 जून 2024, शनिवार : मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त युक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ गांव के अमन राज ने। एक छोटे से गांव के लाल का देश के प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Centre)में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। बतातें चलें कि कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ गांव निवासी राजीव नयन मिश्रा के पुत्र अमन राज ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर (Scientific Officer) के पद पर चयन होने से अपने गांव, प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन कर दिया। उनके इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष है।
अमन ने 2024 में गेट में ऑल इंडिया में 34वां स्थान लाया। वहीं उन्होंने 2022 में आईआईटी गुवाहटी से बी.टेक (सिविल) किया है। अमन पटना के संत माईकल स्कूल से 2015 में मैट्रिक की परीक्षा 92 प्रतिशत अंको से प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ। वही उसने बारहवीं की परीक्षा भी उक्त विद्यालय से 89% अंको के साथ उतीर्ण की। अमन को बचपन से ही कुछ बड़ा करने की मन में चाहत थी। जिसके लिए उसने जीतोड़ मेहनत की। अंततः उसने देश के प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर कर चयन होकर अपने अपने गांव और परिवार का नाम रौशन किया।
PROMOTIONAL |
PROMOTIONAL |