गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 मई 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड में मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। इस मामले में तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तस्करों की पहचान कमलेश कुमार, पिता - जलधर यादव एवं मो. सद्दाम, पिता - मो. निजाम दोनों नीमा, जमुई निवासी एवं अमित कुमार पिता - महेश यादव कोनन, सिकंदरा निवासी के रूप में हुई है।
PROMOTIONAL |
(गिद्धौर थाना में गिरफ्तार मवेशी तस्कर) |
PROMOTIONAL |
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि तस्करों के पीछे एक बड़ा नेटवर्क है और इसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझाए जाएंगे।