सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 21 मई 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत निवासी आरटीआई कार्यकर्ता एवं शिक्षक सौदागर कुमार सागर द्वारा मनरेगा के तहत पंचायत में बीते तीन सत्रों में हुए बैठकों, कार्यों एवं श्रमिकों के भुगतान को लेकर दाखिल आरटीआई पर जमुई जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। उक्त आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत राज सेवा में वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में पंचायत की मनरेगा में आम सभा एवं कार्यकारिणी सभा द्वारा निर्णय सहित कार्यवाही सह बैठक, कितने मजदूरों को रोजगार दिया गया इसका मस्टर रोल, यदि किसी नियोजित कर्मी तथा बीड़ी श्रमिक को मजदूरी की राशि दी गई हो तो जिम्मेवार पदाधिकारी का नाम एवं वर्णित सत्र में वन पोषकों की सूची एवं भुगतान पंजी की सत्यापित प्रति की मांग सर्वप्रथम लोक सूचना पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष लोक सूचना का अधिकार के तहत इसी वर्ष 16 फरवरी को की गई थी। जिसके बाद जिला लोक सूचना पदाधिकारी ने गिद्धौर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी को 27 फरवरी को आवेदन हस्तांतरण करने के संदर्भ में निर्देशित किया।
(जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार | फाइल फोटो) |
उक्त आरटीआई एवं प्रथम अपील के निर्देश पर 7 मई को जारी वाद संख्या 03-05/24 के तहत आरटीआई द्वारा मांगे गए सूचना के ब्योरे को गिद्धौर प्रखंड के लोक सूचना पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देशित किया कि नियमानुसार 22 मई तक सूचना उपलब्ध करवा दें। सूचना उपलब्ध न करवाने की दशा में वाद की सुनवाई 27 मई को दोपहर 2 बजे लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन सह प्रथम अपीलीय पदाधिकारी डीआरडीए के कार्यालय प्रकोष्ठ में की जाएगी। जिसमें गिद्धौर प्रखंड के लोक सूचना पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं गिद्धौर या सबंधित पंचायत के रोजगार सेवक उपस्थित रहेंगे।
वहीं इस बारे में सेवा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता एवं शिक्षक सौदागर कुमार सागर ने कहा कि विभागीय निर्देश के बावजूद अब तक मुझे सूचना उपलब्ध नहीं कारवाई गई है।
1 टिप्पणियाँ
Gidhaur.com के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएं