गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 मई 2024, बुधवार : प्रखंड में भीषण गर्मी के कारण जहां पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। तो वहीं इस भीषण गर्मी में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छेदलाही में वर्ग कक्ष चार के एक छात्र का अध्ययन अध्यापन के दौरान बेहोश हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
PROMOTIONAL |
PROMOTIONAL |
इस संदर्भ में प्राथमिक विद्यालय छेदलाही के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने वर्ग कक्षा चार के छात्र आशीष के अचानक बेहोश हो जाने के मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण उक्त छात्र बेहोश अचानक अध्यन अध्यापन के दौरान बेहोश हो गया जिसे तुरंत ईलाज हेतू प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र छेदलाही ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मौजुद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेहतर इलाज हेतु गिद्वौर के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर ले जाया गया जहां परिजनों द्वारा बच्चे का इलाज करवाया जा रहा है।
इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशूल होदा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय छेदलाही के एक छात्र के बेहोश हो जाने का मामला संज्ञान में आया है, विद्यालय प्रबंधन से इसकी जानकारी ले इसकी जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ