कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 29 मई 2024, बुधवार : प्रचंड गर्मी और लू की समस्याओं के मद्देनजर उपस्वास्थ्य केंद्र कोल्हुआ के सौजन्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ के छात्र-छात्राओं के बीच ओआरएस का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे उपस्वास्थ्य केंद्र कोल्हुआ के सीएचओ बिक्रम सिंह गुर्जर ने कहा कि बढ़ती गर्मी और लू से शरीर को पानी की कमी से बचने के लिए ओआरएस लेना बहुत जरूरी है।

उन्होंने बताया कि जब तक गर्मी है तो विद्यालयी बच्चों को ओआरएस लेना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के 200 बच्चों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया।