गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 मई 2024, शनिवार : सरकारी विद्यालयों की चौथी एवं पांचवीं कक्षा का एफएलएन स्कूल किट जमुई के 1602 विद्यालयों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बारे में जिला कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है। एफएलएन स्कूल किट का प्रयोग बच्चों को पढ़ने में प्रतिदिन किया जाना है।
एफएलफन स्कूल किट के उपयोग का अनुश्रवण राज्य एवं जिला स्तर पर वीसी के माध्यम से प्रतिदिन किया जा रहा है।इस मामले में निर्देश दिया गया है कि छात्रों के बीच किट का उपयोग करते हुए फोटोग्राफ ग्रुप में शेयर करना सुनिश्चित करेंगे। किट का उपयोग नहीं करने पर स्कूल के प्रधानाध्यापकों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जमुई के सभी विद्यालय में एफएलएन किट का वितरण बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए किया गया है। गर्मी की छुट्टियों में मिशन दक्ष के तहत विद्यालयों में विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है। जांच अधिकारियों के निरीक्षण में यह पाया जा रहा है कि स्कूल में किट का इस्तेमाल बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं किया जा रहा है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में जिला अंतर्गत संचालित विद्यालय में कक्षा चार एवं पांच के शिक्षकों को एफएलएन किट के सही उपयोग को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के सफल संचालन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण के लिए जिला स्तर पर स्लॉट का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है।
किट के उपयोग को लेकर वीसी के माध्यम से सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सभी प्रखंड के चयनित दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिला अंतर्गत संचालित सभी विद्यालय के कक्षा चार एवं पांच के अधिकतम दो शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सभी जिलों के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ