गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 मई 2024, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चंद्रशेखर नगर स्थित मैरी बहन आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा मदर्स डे के अवसर पर परिवार विकास के प्रशिक्षण भवन में भव्य संस्कृति कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस अवसर पर क्विज, पत्र लेखन एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में समीना, लक्ष्मी, सोनाली, चांदनी एवं रितु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं पत्र लेखन व चित्रांकण प्रतियोगिता में भारतीय धरोहर रूपी संस्कृति को बचाने के लिए बच्चियों को अपनी मां से अगाध प्रेम की भावना जागृत करने के प्रयास को लेकर किया गया।
0 टिप्पणियाँ