ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : जनता दरबार में डीएम राकेश कुमार ने की दर्जनों मामलों की सुनवाई, कार्रवाई के दिए निर्देश



जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 10 मई 2024, शुक्रवार : जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार (Jamui DM Rakesh Kumar) ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर दर्जनों मामलों की सुनवाई की। जनता दरबार में अधिकांश मामले शिक्षा, कल्याण, पेंशन, भूमि विवाद, आपूर्ति, आवास आदि से संबंधित थे।


डीएम ने कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों में दूरभाष पर वार्ता कर मामले का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनशिकायत से संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिया।

 

उधर जनता दरबार में आए फरियादी जिला कलेक्टर की आत्मीयता से अभिभूत नजर आए। सभी फरियादियों ने डीएम के मृदु व्यवहार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आम आदमी की समस्याओं के निदान के लिए वे कटिबद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ