ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के सत्य साईं पब्लिक स्कूल में मनाया गया वाटरमेलन डे



गिद्धौर/जमुई। मुख्यालय स्थित सत्य साईं पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वॉटरमेलन-डे का आयोजन किया गया। स्कूली ड्रेस पोशाक में नन्हें बच्चों ने हरे-भरे पौधो व गुब्बारे से सुसज्जित वॉटरमेलन पार्टी का आनन्द लिया तो मौसमी फल तरबूज के मधुर स्वाद का आनन्द भी लिया। कार्यक्रम में स्कूल कोडिनेटर पूनम सरकार व नीलम केशरी ने कहा कि वैसे तो हम विद्यालय मे अन्य बहुत से दिवस मनाते हैं, और सबकी अपनी अलग-अलग महत्ता हैं। मगर वाटरमेलन डे की अपनी अलग खासियत हैं। तरबूज गर्मियों के लिए कुदरत का दिया गया वरदान है। तरबूज में पानी की ज्यादा मात्रा पाई जाती है इसे खाने से तुरन्त एनर्जी मिलती है।तरबूज में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन ए, बी, सी का अच्छा श्रोत है। इसमें लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण खनिज निहित होते है। इस मौके पर राजेश साह, संतोष केशरी, पंकज मालवीय, राजेन्द्र यादव, प्रीति सिंह, नीलम केशरी, बबीता कुमारी, निशा कुमारी, तनिषा कुमारी, निशा भारती, रूबी कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ