ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : युवा शक्ति कार्यालय में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 9 मई 2024, गुरुवार : अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय मे महेश सिंह राणा की अधयक्षता मे महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।  सबसे पहले लोगो ने उनके तैलीय चिञ पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि भारतीय इतिहास मे शौर्य, त्याग एव बलिदान प्रतिमूर्ति थे महाराणा प्रताप। वे स्वाधीनता की रक्षा करने वाले महान नायक थे। लोजपाआर के जिला उपाध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि जिन्होने अपने सर्वस्व सुखो को त्याग पुरे मनोयोग के साथ अपनी मातृभूमि की रक्षा किया।
महेश सिंह राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुमभलगढ दुर्ग मे हुआ था।वे स्वाभिमानी व सद्गुणी थे। लोजपाआर के अतिपिछडा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रामप्रवेश शर्मा ने कहा कि आज उन्ही का देन है जो देश स्वाधीनता से निकल सकी है।वे युद्ध कला मे निपुण थे। वे देश की रक्षा के लिए अपने जीवन भर संघर्ष करते रहे।

मौके पर चंद्रशेखर आजाद, रंजीत सिंह, शरण सिंह, बखोरी पासवान, गोविन्द पासवान, अशोक कुमार, अर्जुन सिंह, शंभुशरण यादव, मनोज यादव, राजकुमार पासवान, ब्रह्मदेव सिंह, प्रभुदयाल सिंह, दिनेश सिंह के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ