ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : दरखा गांव मे वैशाखी दुर्गा माता की कलश स्थापना को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 10 मई 2024, शुक्रवार : दरखा गांव मे वैशाखी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापना से पूर्व गुरूवार को कलश स्थापना को लेकर पूजा समिति व ग्रामीणो के सहयोग से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। विद्वान पंडित द्वारा मंदिर परिसर से मंत्रोच्चारण के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

यह शोभा यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए अलीगंज बाजार होते हुए मानपुर कैलाश धाम पहुंच कर 551 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने-अपने कलश में जल भरा। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ ढोल-नगाड़े की धुन पर जय माता दी की जयघोष से इलाका गूंज उठा।
महिलाएं सर पर कलश लेकर जय माता दी का जयघोष कर रही थीं। भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत व नींबू पानी का वितरण किया गया। ग्राम भ्रमण के बाद जल भरकर कलश को पुन: मंदिर परिसर पहुंची। जहां कलश स्थापना के साथ पूजा शुरु की गई। 
ज्ञातव्य हो की जमुई जिला का यह पहला गांव है जहां 70 वर्षो से वैशाख महीने में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। कलश स्थापना के साथ पूजा समिति के द्वारा मंदिर को भव्य सजावट व डेकोरेशन से सजाया जा रहा है। नवरात्र को लेकर गांव व इलाके मे चहुंओर भक्तिमय महौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ