सिकंदरा/जमुई (Sikandara/Jamui), 9 मई 2024, गुरुवार : जिले के सिकंदरा प्रखंड के दुबेडीह गांव निवासी स्व. कपिलदेव दुबे के पौत्र एवं अरविंद दुबे व किरण दुबे के पुत्र आकाश भारती को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ए एस महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश भारती को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा दिनांक 06 मई 2024 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी.
बताते चलें कि आकाश भारती ने अपना शोध "मत्स्य व्यवसाय रोजगार का उत्तम साधन, देवघर जिले का एक मूल्यांकन विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है. श्री भारती ने अपना शोध डॉ. महाकांत झा पूर्व विभागाध्यक्ष बी. एस. के कॉलेज बरहरवा के पर्यवेक्षण में पूर्ण किया है.
बताते चलें कि आकाश भारती ने इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा ए. एस महाविद्यालय देवघर से पूर्ण की है. अपनी शोध यात्रा के दौरान इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा ले अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है. आकाश भारती छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे एवं संगठन में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए ए. एस. महाविद्यालय देवघर के निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे. आकाश का लक्ष्य एक कुशल प्राध्यापक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना है.
इधर आकाश की सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार एवं महाविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. वहीं आकाश के इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय सचिव श्री विश्वराज सिंह, शोधार्थी रामचंद्र झा, आशीष केसरी, अलका शर्मा आदर्श कुमार दुबे अभिनव भारती सहित परिजनों ने आकाश के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है.
0 टिप्पणियाँ