गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 अप्रैल 2024, बुधवार | सुशांत साईं सुंदरम : आगामी आम चुनाव के पहले चरण में जमुई लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी अरुण कुमार भारती (Arun Kumar Bharti) के पक्ष में चुनावी सभा में शामिल होने चार अप्रैल को जिलांतर्गत खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर तैयारियां जारी है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान बुधवार को गिद्धौर पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया।