✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को बाबा कोकिलचंद विचार मंच द्वारा प्रतिवर्ष की तरह विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर मंच के संयोजक सह शिक्षक चुनचुन कुमार की अध्यक्षता में बीते सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 13 अप्रैल को गंगरा स्थित प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित कर इस वर्ष बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में गंगरा पंचायत से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इस बैठक में बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुनचुन कुमार, प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल गंगरा के शिक्षक अभिषेक कुमार, मो. जिया-उल खान, मो. मुख्तार अंसारी, रवि कुमार, निरंजन कुमार, बाबा कोकिलचंद विचार मंच के सदस्य रविंद्र सिंह, गोपीनाथ पंकज, श्री अभय कुमार पाण्डेय, अजय पाण्डेय, संदीप कुमार, अंजलि कुमारी, कुमारी अंजना सहित अन्य ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ