गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 मार्च 2024, शनिवार : प्रखंड के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में चल रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच बिहार एलेवन बनाम नीता अंबानी फुटबॉल क्लब उड़ीसा के बीच खेला गया। जिसमें 1-0 से नीता अंबनी फुटबॉल क्लब उड़ीसा की टीम विजयी रही। इस महिला फुटबॉल खेल के रोमांचक मुकाबले में खेल के प्रारंभ से ही उड़ीसा एवं बिहार एलेवन टीम के खिलाड़ियों ने खेल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया।
खेल के क्रम में दोनों टीमों के महिला खिलाड़ियों ने इस टुर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज करने को लेकर काफी जद्दोजहद किया।खेल मध्यांतर से पूर्व 16 वें मिनट में नीता अंबानी एकेडमी के जर्सी नंबर ग्यारह के खिलाड़ी तितली सरकार ने एक शानदार गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाते हुए इस टूर्नामेंट के एक दिवसीय मैच को जीत लिया।
इस महिला फुटबॉल मैच के दौरान बिहार एलेवन की टीम ने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन खेल के आखरी समय तक गोल करने में विफल रही। और अंततः इस एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट को नीता अंबानी फुटबॉल क्लब उड़ीसा ने जीत लिया. खेल समाप्ति उपरांत आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं सुजीत सक्सेना के संयुक्त देखरेख में मेन ऑफ द मैच का खिताब डॉ. शशिशेखर प्रसाद एवं युवा जदयू नेता गुंजन कुमार द्वारा नीता अंबानी फुटबॉल क्लब उड़ीसा टीम के ललिता सरकार को दिया गया।
वहीं इस टूर्नामेंट की विजेता रही उड़ीसा टीम को विजेता ट्रॉफी एवं बिहार एलेवन टीम को उप विजेता ट्रॉफी टूर्नामेंट के संरक्षक पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा दिया गया।इस मौके जदयू पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, प्रदेश जदयू युवा नेता गुंजन कुमार, देवेन्द्र रावत सहित कई गणमान्य मौजुद थे।
टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका रेफरी इंचार्ज कैलाश प्रसाद, दीपक कुमार, मो. सलाम, अरुण हांसदा, नंद किशोर प्रसाद ने निभायी।इस अवसर पर उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी।इस मौके आयोजन समिति के सुंधाशू कुमार,राँकी कुमार,जोंटी कुमार,मोंटी,सोनू कुमार सहित समिति के दर्जनों सदस्य हजारों की संख्या में खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे.
Social Plugin