ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रतनपुर में नवनिर्मित रतनेश्वर धाम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 मार्च 2024, शनिवार : जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गाँव में नवनिर्मित रतनेश्वर धाम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर बीते शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गाँव की 1011 कन्याओं व महिलाओं ने हिस्सा लिया।

यह कलश यात्रा नवनिर्मित रतनेश्वर धाम मंदिर से शुरू हुई, जो ग्राम भ्रमण करते हुए गढ़वा नदी के तट तक पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया। जिसके बाद यह यात्रा पुनः रतनेश्वर धाम मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई। कलश यात्रा में रथ, विभिन्न प्रकार के बाजे के साथ ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

कलश यात्रा समापन के बाद महायज्ञ की शुरुआत हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अयोध्या धाम से आए विद्वान पंडित आचार्य राम कुमार पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की शुरुआत हो गई है। वहीं बाल कथा वाचक देविका दीक्षित द्वारा प्रवचन किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन 8 मार्च को होगा।

इस अवसर पर सुमन प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा विधि-व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे।

रिपोर्ट - अभिलाष कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ