जमुई : नव पदस्थापित डीएमओ ने संभाला पदभार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

जमुई : नव पदस्थापित डीएमओ ने संभाला पदभार


जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 1 मार्च 2024, शुक्रवार : नव पदस्थापित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी (डीएमओ) जटाशंकर पांडे ने पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थानांतरित डीएमओ आर. के. दीपक ने उन्हें प्रभार सौंपा।

अंकित करने वाली बात है कि निवर्तमान डीएमओ श्री दीपक का तबादला इसी पद पर कैमूर कर दिया गया है। वे भी वहां जाकर शीघ्र पदभार संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि जौनपुर , उत्तरप्रदेश निवासी श्री पांडे बक्सर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के पद पर आसीन थे। सरकार ने उनका तबादला जमुई में नामित पद पर किया है। उन्होंने अपराह्न में विधिवत पदभार संभाला।

उधर विभागीय कर्मियों ने नवागत अधिकारी श्री पांडे का पुष्पहार से इस्तकबाल किया वहीं स्थानांतरित अधिकारी श्री दीपक को फूलमाला देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

ज्ञात हो कि निवर्तमान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री दीपक प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भी थे। उनके तबादले के बाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी का प्रभार जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा को सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने इस आशय का आदेश निर्गत कर दिया है।


Post Top Ad -