जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 मार्च 2024, शनिवार : बिहार के अवतार दिवस पर आयोजित समारोह का आगाज प्रभात फेरी से हुआ। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल समेत कई अधिकारियों ने झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी में शामिल स्कूली बच्चों को रवाना किया।
स्कूली बच्चे मुख्य मार्गों से गुजरते हुए सदर अस्पताल पहुंचे और यहीं पर इसका समापन किया गया। इस दरम्यान बच्चे स्वच्छ बिहार विकसित बिहार हो अपना आदि नारे लगा कर लोगों को बिहार के अवतार दिवस का संदेश दे रहे थे।
बिहार दिवस आयोजन समिति सदस्य सह राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया और स्वच्छ बिहार , सुंदर बिहार और विकसित बिहार का संदेश दिया।
Social Plugin