गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 मार्च 2024, शनिवार : गिद्धौर स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में गुरुवार को परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2023- 24 में सफल हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में सफल छात्र-छात्राओं को ग्रेड कार्ड व मेडल दिया गया।
विद्यालय प्रधान किष्टो झा ने सफल बच्चों से कहा कि वे मेहनत कर समाज गढ़ने में अपना सहयोग दें। विकट परिस्थिति में भी मेहनत करना न छोड़ें, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।
वहीं, वरीय शिक्षिका श्वेता झा ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करने की भी सलाह देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं वे अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं।
समारोह में छात्राओं की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह का संचालन शिक्षक निलेश कुमार व इकबाल आलम ने किया। मौके पर कई छात्र छात्रा मौजूद रहे।
Social Plugin