गिद्धौर : महुलीगढ़ में कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 11 मार्च 2024

गिद्धौर : महुलीगढ़ में कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 मार्च 2024, सोमवार : बिहार सरकार के 7 निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम का उद्घाटन महुलीगढ़ में शुक्रवार को समाजसेवी पुष्पराज सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर गिद्धौर थाना के एस आई राम धनी महतो, प्रभात कुमार दुबे, किसान नेता कुणाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सुर्दशन सिंह, आदि शामिल हुए। इस दौरान समाजसेवी पुष्पराज ने कहा कि तकनिकी शिक्षा के विस्तारीकरण को ले सरकार ग्रामीण स्तर पर कामगार पहल कर रही है। कुशल युवा कार्यक्रम उसका द्योतक है।
वहीं, मौजूद सेंटर ऑनर अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बच्चों को तकनीकी शिक्षा का मिलना वर्तमान समय की मांग है। महुलीगढ में केवाईपी का संचालन क्षेत्रीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
वहीं, कोर्डिनेटर अभिलाष कुमार ने बताया कि पंजीकृत प्रशिक्षु को कंप्यूटर, व्यवहार कौशल, एवं भाषा कौशल का 90 दिवसीय प्रशिक्षण देकर उनकी परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा अनुमोदित प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Post Top Ad -