गिद्धौर : बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

गिद्धौर : बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

  • मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने किया पुरस्कार वितरण
  • पढ़ाई के साथ खेलकूद से बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना : सुशांत
  • अच्छी शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रयासरत : अंजू
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 फरवरी 2024, बुधवार : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेलकूद भी बच्चों के नैसर्गिक विकास के लिए आवश्यक है। इससे प्रतिस्पर्धा की भावनाएं बढ़ती है, जो बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने गिद्धौर स्थित बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में कही। वे विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
इस अवसर पर बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल की निदेशक अंजू कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चों के समग्र विकास को लेकर विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है। अच्छी पढ़ाई के साथ खेलों में भी बच्चे नियमित भाग लेते रहें और आगे बढ़ते रहें, यही हमारा प्रयास है। 
उक्त प्रतियोगिता में चम्मच और कंचा दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आराध्या, नम्रता एवं सोनाक्षी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में आनंद प्रथम स्थान, निशांत द्वितीय स्थान एवं आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में संजना प्रथम स्थान, मुस्कान द्वितीय स्थान एवं अंजली तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में हर्ष प्रथम, विराट द्वितीय एवं आयुष तृतीय स्थान पर रहे।
पचास मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पियूष, मानव, राहुल, नंदन एवं टुकटुक, द्वितीय स्थान पर रवि, गौतम, ऋषि, राजवीर एवं रवि, तृतीय स्थान पर नवनीत, साहिल, देवराज, सुधांशु एवं रंजन ने प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संध्या, नम्रता, अनामिका, सोनाक्षी, द्वितीय स्थान पर हर्षिता भारती, संजना, रागिनी, राजनंदिनी एवं तृतीय स्थान पर अंजली, प्रियांशी, पीहू प्रज्ञा, आराध्या रहीं। जबकि बैलून गेम में रौशन, म्यूजिकल चेयर गेम में अभिराज, सुनीता एवं सृष्टि विजेता रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका सोनी कुमारी, बिंदी कुमारी, शिवानी कुमारी, सुमन कुमारी, पम्मी कुमारी, शिक्षक विशाल कुमार एवं दीपक कुमार का योगदान रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रा सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Post Top Ad -