ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : श्री सत्य साईं सेवा समिति का हुआ पुनर्गठन, पवन बनाए गए नए कन्वेनर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 फरवरी 2024, बुधवार। श्री सत्य साईं सेवा संगठन (Shri Sathya Sai Sewa Organization) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सरोज चौधरी के दिशा-निर्देश पर संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से पवन कुमार को गिद्धौर समिति के कन्वेनर के रूप में नियुक्त किया गया। साथ ही अन्य पदाधिकारी भी बनाए गए।

इस बारे में संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि श्री सत्य साईं बाबा के बताए पदचिन्हों पर चलकर उनकी प्रेरणा से मानव सेवा करना ही संगठन का लक्ष्य है। गिद्धौर समिति का पुनर्गठन लंबे समय की मांग थी। जिसमें नए कन्वेनर के रूप में सर्वसम्मति से पवन कुमार का चयन किया गया है। वहीं पुरुष पदाधिकारियों में आध्यात्मिक प्रभारी बलराम साव, युवा प्रभारी रितेश कुमार, सेवा दल प्रभारी रॉकी कुमार एवं अध्ययन केंद्र प्रभारी मुकेश कुमार को बनाया गया है। जबकि महिला पदाधिकारियों में आध्यात्मिक प्रभारी नीतू देवी, युवा प्रभारी दीपा कुमारी, सेवा दल प्रभारी ज्योति केशरी एवं बाल विकास प्रभारी नीतू भारती को बनाया गया है।
बैठक में मौजूद संगठन के बिहार प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि गिद्धौर समिति के पुनर्गठन में युवाओं को शामिल किया गया है। पूरी टीम युवा है, वरिष्ठों का मार्गदर्शन साथ है। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि नए कन्वेनर के नेतृत्व में गिद्धौर समिति श्री सत्य साईं बाबा एवं संगठन के सेवा कार्यों को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाते रहेगी। सत्य साईं बाबा द्वारा संचालित अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था है। जिसमें हार्ट सर्जरी, आर्थो, नेत्र चिकित्सा जैसी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है। 

उक्त बैठक में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के तूफानी राव, रॉकी कुमार, मनीष केशरी, योगी रावत, नंदकिशोर रावत, श्रवण कुमार, मनीष केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ