ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर ओपी को मिला थाना का दर्जा, एसडीपीओ व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 फरवरी 2024 : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर ओपी को गृह विभाग बिहार सरकार के आरक्षी शाखा द्वारा आउट पोस्ट थाना से अपग्रेड करते हुए पूर्ण रूप से थाना का दर्जा दिया गया है, क्षेत्र के जनता की प्रसासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं से जुड़े मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक दामोदर रावत के अथक प्रयास के फलस्वरूप गिद्धौर थाना को पूर्ण रूप से अब कार्य करेगी। इसे लेकर क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है।

इसी कड़ी में  बीते सोमवार को गिद्धौर थाना में थानाध्यक्ष रीता कुमारी के देखरेख में समारोह आयोजित कर पूर्व मंत्री सह स विधायक दामोदर रावत एवं एसडीपीओ सतीश सुमन द्वारा थाना का विधिवत उदघाटन किया गया।

इस मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि गिद्धौर थाना में अपराध से जुड़े मामलों की प्राथमिकी को लेकर अब लक्ष्मीपुर थाना नही जाना पड़ेगा, अपराध नियंत्रण से जुड़े विभिन्न मामलों में अब प्राथमिकी यहीं दर्ज की जाएगी।अब सीसीटीएनएस की सुविधा यहां उपलब्ध होगी, वहीं आम नागरिकों को चरित्र  सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन से जुड़े कार्यों में सहायता मिलेगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। गृह विभाग से लगातार गिद्धौर थाना के अपग्रेडेशन को लेकर मांग की जा रही थी, अब इसे पूर्ण रूप से थाना का दर्जा प्राप्त होने पर यह बेहतर कार्य कर सकेगी, 

वहीं इसे लेकर प्रसासनिक स्तर से सारी विभागीय सुविधाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं, आप सभी सामाजिक स्तर पर गिद्धौर प्रसासन को सहयोग करें, जमुई पुलिस सौजन्यता के साथ नागरिक सेवा एवं क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल को लेकर सजग है।

इस मौके पर थानाध्यक्ष रीता कुमारी,अवर निरीक्षक अनुज कुमार,राजेश्वर साह, आयुषी कुमारी,नीलू कुमारी,उमेश प्रसाद,पतसंडा पंचायत के मुखिया ललिता देवी,भोला यादव,कल्याण सिंह,राजीव कुमार साह(पिंकू)कुणाल सिंह,नारायण यादव,नरेश यादव,गणेश सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ