जमुई : विंटर मेंटेनेंस हेतु 13 फरवरी को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, गिद्धौर भी शामिल, जानें समय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

जमुई : विंटर मेंटेनेंस हेतु 13 फरवरी को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, गिद्धौर भी शामिल, जानें समय

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 फरवरी 2024, बुधवार : जमुई जिला अंतर्गत मलयपुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस को लेकर 13 फरवरी यानी मंगलवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बरहट, लक्ष्मीपुर और गिद्धौर प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। इस दरम्यान 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। यह इसके लिए नितांत जरूरी है।

सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ग्रिड में विंटर मेंटेंस का कार्य आवश्यक प्रतीत हो रहा है। अनिवार्य तकनीकी कार्य के चलते इस ग्रिड से जुड़े नामित ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली विभाग स्थानीय लोगों को आगाह करती है कि 13 फरवरी को वह अपना घरेलू कार्य पूर्वाह्न 09:30 बजे तक निपटा लें ताकि उन्हें अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। विंटर मेंटेनेंस के बाद इसी दिन दोपहर 12:00 बजे के बाद फिर से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। श्री केशरी ने असुविधा के लिए खेद जताया।

Post Top Ad -