प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक (संख्या : BR -27F- 8172) से मवेशियों को चकाई होते हुए झारखंड एवं बंगाल ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा ट्रक में गाय होने की खबर लगते ही इसकी जानकारी गिद्धौर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने दलबल के साथ उक्त स्थल पर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। जांच क्रम में पाया गया कि चकाई के रास्ते मवेशियों को झारखंड एवं बंगाल ले जाया जा रहा था।
इधर गिद्धौर पुलिस द्वारा मवेशियों को पशु चिकित्सक प्रभु नारायण यादव से स्वास्थ्य जांच करवाकर कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव निवासी कुणाल सिंह, पिता - प्रवीण सिंह को जिम्मेनामा पर सुपुर्द किया गया है।
इस गौ तस्करी के मामले को लेकर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मवेशियों से लदे एक ट्रक वाहन को पकड़ा गया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक रोहन कुमार, पिता - कैलाश गोप, शाकिन - मनीआबा, जिला - नालंदा; मोहम्मद तोहिद कुरैशी एवं इनजल कुरैशी जिला भोजपुर के निवासी हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।