गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 फरवरी 2024, बुधवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह गांव से 30 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार पूर्वी गुगुलडीह गांव में 30 लीटर दारू बेचने की सूचना गिद्धौर पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देशी शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद गिद्धौर थाना की पुलिस पूर्वी गुगुलडीह गांव पहुंची। उक्त शराब कारोबारी पुलिस को देखकर भागने लगा। जब उसे पकड़ा गया तो उसके पास से 30 लीटर देशी शराब पाया गया। थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने आगे बताया कि शराब कारोबारी की पहचान गिद्धौर के पूर्वी गुगुलडीह गांव निवासी महेश यादव, पिता - उत्तम यादव के रूप में हुई है। उक्त शराब कारोबारी पर उत्पाद विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ