ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कुशल युवा कार्यक्रम के लिए एसडीसी के प्रशिक्षुओं का हुआ भौतिक सत्यापन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 फरवरी 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखण्ड के महुली गढ़ स्थित कौशल विकास केंद्र (Kaushal Vikas Kendra) में कुशल युवा कार्यक्रम (Kushal Yuva Karyakram) के तहत कंप्युटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए फरवरी बैच के प्रशिक्षुओं का भौतिक सत्यापन बीते शनिवार को धधौर स्थित जिला निबंधन कार्यालय में करवाया गया। जिसमें कुल 15 प्रशिक्षुओं का भौतिक सत्यापन करवाया गया। यह जानकारी एसडीसी के कोऑर्डिनेटर अभिलाष कुमार ने दी। 
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी प्रशिक्षुओं का भौतिक सत्यापन करवाया गया था। जिसके बाद फरवरी बैच के लिए अब तक कुल 27 प्रशिक्षुओं का निबंधन हो गया है। इस बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इसमें कंप्युटर में आईटी, स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भौतिक सत्यापन करवाने वाले प्रशिक्षुओं में मुख्य रूप से मुस्कान कुमारी, रुक्मणी कुमारी, मीनू कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, संजना कुमारी, स्नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, संदीप कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ