जमुई : डीएम ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर नोडल पदाधिकारी के संग की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

जमुई : डीएम ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर नोडल पदाधिकारी के संग की बैठक


जमुई/बिहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए गठित जिला स्तरीय कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए कार्मिक प्रबंधन कोषांग , प्रशिक्षण कोषांग , सामग्री कोषांग , वाहन प्रबंधन एवं सुगम कोषांग , ईवीएम /वीवीपैट सह ईएमएस कोषांग , वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग , आदर्श आचार संहिता कोषांग , मीडिया / एमसीसी कोषांग , निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग , प्रेक्षक कोषांग , मतपत्र/ डमी बैलेट /पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग , जिला नियंत्रण कक्ष / हेल्प लाइन कोषांग ,विधि व्यवस्था कोषांग , सुविधा , समाधान , सुगम , सी विजिल सह ऑनलाइन प्रतिवेदन सह डैश बोर्ड कोषांग , शिकायत अनुश्रवण , कंप्यूटराइजेशन , एमएमएस , लाइव वेब कास्टिंग ऑनलाइन रिपोर्टिंग कोषांग , स्वीप/पीडब्लूडी एवं एएमएफ कोषांग , कार्मिक कल्याण सह बीएमएफ सह पीडब्लूडी कोषांग , सीपीएफ कोषांग , सिंगल विंडो कोषांग , जिला निर्वाचन कोषांग समेत अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के भीतर देय दायित्वों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगो के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित वरीय पदाधिकारियों को दी। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषागों के कार्यों में की गई प्रगति से उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया।

जिला कलेक्टर ने साफ-साफ कहा कि शांतिपूर्ण , स्वतंत्र , निष्पक्ष , पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रजातंत्र के इस महापर्व को किताबी अंदाज में सफल बनाने के लिए तमाम संबंधित जनों को निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने का संदेश दिया।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Post Top Ad -