गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर के धोबघट गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. महेश्वर प्रसाद सिंह के कनिष्क सुपुत्र रणधीर कुमार सिंह ने झारखंड राज्य के न्यायिक सेवा परिक्षा 2022 में जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर चयन हो अपने पैतृक गांव का मान जमुई जिला सहित प्रदेश भर में बढ़ाया है.
बताते चलें कि धोबघट निवासी रणधीर कुमार सिंह बीते कई वर्षों से न्यायिक सेवा से जुड़े विभिन्न राज्यों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे, जिसमें उन्हें यह सफलता मिली.
इधर न्यायिक सेवा में धोबघट गांव निवासी दिवंगत महेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह के चयन पर परिजन माता ललिता देवी, अग्रज भाई राकेश कुमार सिंह, रणबीर कुमार सिंह, चाचा उमेश सिंह, रमेश सिंह, ग्रामीण सह समाजसेवी सागर सिंह, राम किशुन सिंह, घनश्याम सिंह, जवाहर सिंह, सहित समस्त परिजनों एवं ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है