ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गणतंत्र दिवस पर मिलेनियम स्टार द्वारा गायन, भाषण, कविता पाठ एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित

गिद्धौर/जमुई। गणतंत्र दिवस के पर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के बंझुलिया गांव स्थित महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय में क्विज, गायन, भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा स्थानीय समाजसेवी व स्पेशल चाइल्ड लर्निंग सेंटर के संचालक डब्लू पंडित की देखरेख में किया गया।
इसमें प्रतिभागियों ने गायन, भाषण, कविता पाठ और जूनियर एवं सीनियर लेवल क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर वर्ग के पेयर क्विज प्रतियोगिता में सन्नी कुमार और हर्षित कुमार की जोडी प्रथम, शिरोमणि कुमार और प्रियांशु राज की जोड़ी द्वितीय और सौरभ कुमार और आनंद राज की जोड़ी तृतीय स्थान प्राप्त किए। वहीं सीनियर वर्ग में आयुषी कुमारी प्रथम, अनुष्का कुमारी द्वितीय और टिंकू कुमार ने तृतीय किया।
संगीत प्रतियोगिता में गोलू कुमार प्रथम, साक्षी प्रिया द्वितीय और लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। कविता पाठ प्रतियोगिता में दिव्यांशु पंडित प्रथम, दिव्यांजलि पंडित द्वितीय और मनीषा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथि आनंद कंचन सिंह, सुमन सौरभ, सदानंद पंडित एवं अजीत कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 
कार्यक्रम के सफल संचालन में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोहित एवं आदित्य केशरी का अभूतपूर्व योगदान रहा। इस अवसर पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम, कार्यकर्ता विकास कुमार पासवान, सोनू कुमार रावत सहित अन्य प्रतिभागी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ