खैरा : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भगवामय हुआ प्रखंड, शोभा यात्रा के साथ हुई आतिशबाजी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 जनवरी 2024

खैरा : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भगवामय हुआ प्रखंड, शोभा यात्रा के साथ हुई आतिशबाजी

रिपोर्ट :- शुभम मिश्र 
मांगोबंदर,खैरा,जमुई/22-01-2024
जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर,कागेश्वर,टिहिया सहित कई जगहों पर अयोध्या में आयोजित श्रीराम जन्मभूमि में प्रभु राम की प्रतिमा स्थापित होने के उपलक्ष्य में क्षेत्र के सनातन धर्मावलंबियों द्वारा श्रीराम नाम के भगवा रंग के पताकों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाली गई।इन सब शोभा यात्राओं में करीब सैंकडों लोग शामिल हुए।

वहीं गाजे-बाजे एवं ढोल-नगाड़े के साथ-साथ श्रीराम नाम के जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया।मांगोबंदर सहित कई गांवों एवं कस्बों की झांकियों ने सबका मन मोहते हुए उर्जान्वित किया।मांगोबंदर की झांकी ने ठाकुरबाड़ी से मार्च करते हुए कागेश्वर,टिहिया,केन्दुआ मोड़,गम्हरिया होते हुए पुनः मांगोबंदर गांव की परिक्रमा करते हुए समाप्त की गयी।
वहीं आयोजन के व्यवस्थापक मन्ना रावत,सुनील मोदी,बंटी मोदी,कुंजबिहारी,उमाशंकर पाण्डेय,हजारी रावत,प्रकाश मोदी,पप्पू मोदी,दिनेश साह सहित कचहरी क्लब मांगोबंदर के सदस्यों ने बताया कि सनातन धर्म सबसे पुराना है।हमारा धर्म सभी को आपसी भाईचारे की सीख देता है।आज हमलोगों के अराध्य देव श्रीराम की प्रतिमा उनके जन्मस्थान में पुनः स्थापित होने से हमसभी सनातनियों में काफ़ी हर्ष व्याप्त है। "हमारे राम आज आ गये हैं।" 
वहीं कुछ हिन्दू संगठनों द्वारा मांगोबंदर ठाकुरबाड़ी में जलेबियाँ तो कागेश्वर एवं दिनारी मोड़ के पास प्रसाद के रूप में खिचड़ी एवं खीर बांटी गयी।शाम में लोगों ने दिवाली मनाई।हर घर में लोगों ने दीया जलाकर एवं आतिशबाज़ी कर ख़ुशी का इज़हार किया।उक्त अवसर पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -