ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रामलला के आगमन पर मां काली मंदिर पतसंडा में जले घी के दीपक, रामधुन हुआ आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 जनवरी 2024, सोमवार : अयोध्या में सोमवार को हुए श्रीराम मंदिर के उदघाटन सह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पतसंडा के ऐतिहासिक मां काली मंदिर कमिटी द्वारा बारी-बारी से 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर राम लला का स्वागत किया। इस दौरान भजन गायक गणेश राय व दर्जनों महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को राममय कर दिया।

मंदिर कमेटी के अशोक सिंह चौहान,मनोज सिंह मानी व उमेश राय ने ने बताया की सोमवार को अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर एतिहासिक मां काली मंदिर में दोपहर 12 बजे से राम धुन व वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन किया गया। 
संध्या बेला में मंदिर प्रांगण में 1001 घी के दिए जलाए गए। पंचायत के हर घर में दीप जलाकर भगवान श्रीराम का पूजन किया गया। श्रीराम पूजन खत्म होने के बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। रात्रि में शुद्ध घी से बना महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण पंचायत भर में किया गया। 
मौके पर तैयारी समिति के पंडित उमाशंकर पांडेय, गौतम सिंह, साहिल चौहान, मुकेश सिंह, आनंदी सिंह, मनोज सिंह मानी, उमेश राय, बिनोद राय, नीरज राय, राजीव सिंह चौहान, गुड्डन कुमार, कुणाल कुमार, आयुष चौहान, प्रमोद राय पारी, भेदी राय, मोहन सिंह भदौरिया, प्रीतम ठाकुर सहित कई राम भक्त मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ