गिद्धौर : बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 29 जनवरी 2024

गिद्धौर : बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 जनवरी 2024, सोमवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अंजू कुमारी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई। 
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने बच्चों को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर मर्यादित होने की बात कही गई। साथ ही शिक्षक–शिक्षिकाओं से बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की भी बात कही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने गायन, भाषण, कविता पाठ एवं नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
साथ ही बीते सप्ताह स्कूल में डॉ. सिन्हाज हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिक्षिका सोनी कुमारी, बिंदी कुमारी, शिवानी कुमारी, सुमन कुमारी, पम्मी कुमारी, शिक्षक विशाल कुमार, दीपक कुमार, विद्यालय के छात्र–छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित रहे। 

Post Top Ad