गिद्धौर : नवनियुक्त शिक्षकों के ट्रेनिंग के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 14 जनवरी 2024

गिद्धौर : नवनियुक्त शिक्षकों के ट्रेनिंग के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 जनवरी 2024, रविवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट केंद्र में बीपीएससी टीआर टू के नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नवेद खान, सचिन कुमार भारती, कुमारी रश्मि, मधुमिता, राजेश, श्वेता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनुपमा, शालिनी, अंजू एवं नितेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने रंगारंग र्पस्तु देकर समां बांध दिया। विशाखा तिवारी व सुष्मिता तिवारी ने राम आयेंगे गाना गाकर सबको राम भक्ति में सराबोर कर दिया। 

वहीं सोनम भारती ने सत्यम शिवम सुन्दरम, धनंजय दिवाकर ने संदेशे आते हैं की प्रस्तुति से सबको इस सर्द हवा में भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद अनपढ़ता एक श्राप है नाटक का मंचन किया गया। जिसमें  परवीन ग्रुप के प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से सबको चकित कर दिया। कार्यक्रम का समापन सचिन कुमार भारती द्वारा कभी अलविदा न कहना गाने से किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवेद खान, रश्मि कुमारी, मधुमिता,राजेश कुमार शिक्षक आर्यन वर्णवाल, संगीता कुमारी, किरण गुप्ता, विद्या पाण्डेय, पिंकी कुमारी सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षक–शिक्षिका मौजूद रहे।

Post Top Ad -