ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बनझुलिया गांव में अयोध्या का पूजित अक्षत वितरित, 22 जनवरी को मनेगा दीपोत्सव

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 जनवरी 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत बनझुलिया गांव में मंगलवार को अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश के साथ श्री राम मंदिर की तस्वीर एवं पर्चे को भव्य जुलूस निकालकर घर-घर अक्षत देते हुए 25 जनवरी के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया। 

साथ ही साथ ग्रामीणों को 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने की विनम्र अपील की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा जय श्री राम, जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा गांव राममय हो गया हो।
निमंत्रण जुलूस का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी डब्लू पंडित ने कहा कि पूरा देश राममय हो गया है। लोगों में रामलला के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखी जा रही है। और क्यों ना हो! 500 वर्षों के बाद यह दिन देखने को मिला है, जो कभी सपनों में देखा करते थे। नरेंद्र मोदी की सरकार ने करोड़ों लोगों के सपनों को साकार किया है। बनझुलिया के ग्रामीण 22 जनवरी को दीप और पटाखों के साथ दीपावली मनाने को उत्साहित हैं।
इस अवसर पर डब्लू पंडित, शैलेंद्र कुमार, राजेश पंडित, प्रिंस विश्वकर्मा, मुकेश पंडित, सोनू प्रजापति, राहुल प्रजापति, रोहित कुमार, शिवम कुमार, रोशन कुमार, मिथुन कुमार, टिंकू कुमार, अमरेश कुमार, शक्ति कुमार, रोमी पासवान, नितीश रावत, सुबोध पाण्डेय, नीतीश कुमार, सुमित कुमार, शिवम कुमार, नीरज पासवान, संदीप कुमार, सुबोध पंडित, बबन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ