गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 जनवरी 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर स्थित +2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भूमि सुधार विभाग के उप समाहर्ता मो. तारिक रजा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानस मिलिंद, गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार एवं प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने अपनी स्वागत गान की प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। भूमि सुधार विभाग के उप समाहर्ता मो. तारिक रजा ने उपस्थित अभिभावकों को सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो एवं चलाई गई योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी।
वहीं संवाद के मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानस मिलिंद द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने भी संबोधित किया। वहीं वरीय शिक्षक सुमन कुमार झा ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर शिक्षक नंद कुमार सिंह, सुनील कुमार, पिंकू कुमार, रामाश्रय कुमार, राघव कुमार झा, सुधांशु शेखर, शाहिद सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Social Plugin