ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बढ़ते ठंड के कारण बिहार के अधिकांश जिलों में आठवीं तक के विद्यालयों में वर्ग संचालन पर लगी रोक

संपादन :- शुभम मिश्र 
पटना/17-01-2024
लगातार बढ़ती ठंड के कारण सूबे के अधिकांश जिले कड़ाके की ठंड से प्रभावित हैं।जिस कारण पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ग संचालन पर रोक लगा दी गई है।यह कदम मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा उठाया गया है।

वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बढ़ते ठंड के कारण बंद रखने का निर्देश दिया गया है।मालूम हो की ठंड के कारण कुछ जिलों में पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा 16 जनवरी तक पहली से आठवीं तक की वर्ग कक्षाओं के संचालन को स्थगित रखने का निर्देश जारी किया जा चुका है।फिलहाल ठंड घटने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।जिस कारण बच्चों को विद्यालय पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस कारण विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों की संख्याओं में कमी देखने को मिल रही है।
वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा।जबकि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को स्कूल में रहकर विभागीय काम निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।जबकि नवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के हाई स्कूलों तथा प्लस टू हाई स्कूलों में ठंड की छुट्टी नहीं दी गई है।ये विद्यालय सुबह 10:00 बजे से 3:30 तक संचालित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ