जमुई (Jamui), जनवरी 2024, शनिवार। जमुई में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर समाहरणालय के संवाद कक्ष में अगामी 08 जनवरी को अपराह्न 03:00 बजे महत्वपूर्ण बैठक होगी।
डीएम राकेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर मनाया जाना है। इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी के लिए अधिकारियों और सामाजिक जनों की बैठक 08 जनवरी को होगी।
बैठक में भाग लेने वाले सभी संबंधित सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक की सूचना सभी संबंधित लोगों तक पहुंचाई जा रही है। यदि नामित जनों को किसी कारणवश सूचना प्राप्त नहीं हो सके तब भी बैठक में आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित किया जाए। बैठक की यथोचित तैयारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ