गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 दिसम्बर 2023, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह गांव के गरभु स्थान के प्रांगण में हमारा संकल्प विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा ग्रामीणों पीएम मोदी के भारत के विकास के लिए किए जा रहे अभिभाषण को डिजिटल माध्यम से सुना।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों के बीच कई प्रकार की बीमारियों के लिए दवाइयां भी वितरित की गयी।
वहीं कार्यक्रम के दौरान आए हुए टीम के द्वारा किसानों को ड्रोन मशीन के जरिए फसलों में खाद व कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए ड्रोन मशीन उड़ाकर दिखाया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामगंगा प्रसाद, नोडल ऑफिसर प्रदीप कुमार, तकनीकी सहायक महेश कुमार ठाकुर, वार्ड सात की वार्ड सदस्या मालती कुमारी, ग्रामीण धनंजय कुमार आमोद, उमेश यादव, मकेश्वर यादव सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ