गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 दिसम्बर 2023, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से आरकेएस की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर विद्यालय की छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई.
इस स्वास्थ्य शिविर में मौजूद दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार द्वारा छात्राओं के आंख, कान, नाक, गला, पेट सहित अन्य शारीरिक समस्याओं की जांच की गई व उचित परामर्श के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया.
वहीं विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़े कई आवश्यक सुझाव व स्वास्थ्य परामर्श दिया गया. उक्त स्वास्थ्य शिविर में कुल 80 छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया.