जमुई : पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा 17 को, 13 केंद्रों पर 11 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

जमुई : पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा 17 को, 13 केंद्रों पर 11 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

जमुई (Jamui), 14 दिसंबर 2023, गुरुवार : जमुई में 13 परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसंबर को पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बातें समाहरणालय के संवाद कक्ष में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कही।

Preliminary written examination for the appointment of Police Sub Inspector

उन्होंने इस बाबत बताया कि केकेएम कॉलेज , +2 हाई स्कूल जमुई , +2 राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई , +2 हाई स्कूल जमुई बाजार , +2 हाई स्कूल खैरा , +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा , +2 जनता हाई स्कूल सतायन , +2 हाई स्कूल रतनपुर , +2 महराजा चंद्रचुड़ विद्या मंदिर गिद्धौर , +2 प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर , +2 हाई स्कूल मलयपुर , एसवाईएम राजकीय हाई स्कूल बरहट तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में संबंधित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यहां कुल 11 हजार अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 02:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग समय प्रथम पाली में पूर्वाह्न 08:30 बजे एवं दूसरी पाली में अपराह्न 01:00 बजे निर्धारित है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की गहन जांच की जाएगी तदुपरांत उन्हें प्रशाल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी। स्वच्छ परीक्षा के लिए दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का परीक्षा के दरम्यान अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का ऐलान किया।

एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी एवं केंद्राधीक्षक बैठक में उपस्थित थे।

Post Top Ad -