गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 दिसंबर 2023, बुधवार : बीते मंगलवार की देर शाम जमुई–गिद्धौर एनएच पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक घायल हो गए। उनकी पहचान झाझा के पुरानी बाजार निवासी 52 वर्षीय निरंजन बरनवाल के रूप में हुई है।
घटना के संदर्भ में घायल निरंजन बरनवाल ने बताया कि मंगलवार की शाम जमुई से निजी काम कर के बाइक से वापस अपने घर झाझा लौट रहे थे, इसी दौरान जमुई–गिद्धौर एनएच 333 पर गिद्धौर अंतर्गत कैराकादो में लाइन होटल के समीप बाइक चलाते हुए अचानक से चक्कर आ गया, जिससे सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक से सीधी टक्कर मार दिए।
इस घटना में घायल व्यक्ति को आंख के ऊपर और पैर में चोट लगी है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर गिद्धौर डॉट कॉम के जिला रिपोर्टर विक्की कुमार ने एंबुलेंस भिजवाकर घायल को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद आयुष चिकित्सक डॉ. विपुल कुमार ने उपचार कर घर भेज दिया। घायल की स्थिति स्थिर बताई गई है।
0 टिप्पणियाँ