अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 17 दिसंबर 2023, रविवार
✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेल मैदान मानपुर में मध्य विद्यालय सोनखार एवं महिमा कांसेप्ट स्कूल बालाडीह के बच्चो के बीच क्रिकेट खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमे टास जीतकर सोनखार टीम के खिलाड़ी ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
दस ओवर के खेल मे महिमा कांसेप्ट स्कूल की टीम ने 76 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं जवाब में उतरी मध्य विद्यालय सोनखार की टीम ने 8 ओवर मे पाच विकेट खोकर 77 रन बनाकर मैच को जीत लिया। खेल मे निर्णायक की भूमिका सुमन कुमार ने निभाई। खेल समापन के बाद महिमा कांसेप्ट स्कूल बालाडीह के डायरेक्टर अजय कुमार ने विजेता तथा उपविजेता टीम को कप व मेडल प्रदान किया।
खिलाडियो को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि खेल- खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेल से केवल मन ही नही बल्कि तन का भी विकास होता है। आये दिन खेल मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो को सरकार के द्वारा उचे पदो की भी नौकरिया दी जा रही है। इसलिए खेल मे मेहनत व इमानदारी से मेहनत करने की जरूरत पर बल दिया।
मौके पर बंटी कुमार, प्रफुल्ल कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार, दिव्यांशु कुमार, राजकिरण, ऋतुराज कुमार, शुभम कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग व बच्चे उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ