जमुई (Jamui), 16 दिसंबर 2023, शनिवार : बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए जमुई जिला में विशेष मुहिम चला रहा है। इस दरम्यान विभाग ने जिले के विभिन्न हिस्सों में धावा बोलकर 48 लोगों को करंट चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्रवाई के बाद ऊर्जा चोरों में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारी के निर्देश पर गठित धावा दल ने सभी दोषियों के खिलाफ अंकित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोग मूर्छित हो गए हैं। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए सक्रिय दिखने लगे हैं।
कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत नूर मोहम्मद , परेशचंद्र साव , और दयाल राम को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने इन लोगों पर क्रमशः 8325 , 22038 और 44817 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने आगे कहा कि इसी मुहिम के तहत चकाई विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने इसी थाना अंतर्गत पप्पू कुमार यादव को ऊर्जा चोरी करते दबोचा। श्री कुमार ने इन पर 10464 रुपया जुर्माना लगाने के साथ नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने जमुई ग्रामीण विद्युत आपूर्ति शाखा की चर्चा करते हुए कहा कि इंद्रदेव राम , आशा देवी , रामाशंकर रावत और मनोज रावत को धावा दल ने बिजली चोरी करते पकड़ा और इन लोगों पर क्रमशः 31975 , 32061 , 1314 और 6308 रुपया जुर्माना लगाने के साथ अंकित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी संदर्भ में धावा दल ने जमुई शहरी क्षेत्र में भी अभियान चलाया और यहां प्रभु साह , दिलीप पासवान और अशोक प्रसाद बरनवाल को ऊर्जा चोरी करते पकड़ा। इन तीनों पर क्रमशः 61374 , 22374 और 14665 रूपया जुर्माना लगाया गया और संबधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गठित टीम ने खैरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत रेणु देवी , उषा देवी , निर्मला देवी , मोसिन आलम , सीमा देवी , अर्जुन शर्मा , गोपाल पंडित , विपिन यादव और नागो यादव को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते दबोचा। इन सबों पर क्रमशः 24097 , 28536 , 46618 , 3703 , 26996 , 112145 , 19040 , 18195 तथा 17896 रुपया जुर्माना लगाया और संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
श्री कुमार ने झाझा विद्युत आपूर्ति शाखा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के विभिन्न हिस्सों में भी अभियान चलाया गया और इस संदर्भ में मो. उल्फत , मो. शहादत अंसारी और जावेद अंसारी को ऊर्जा चोरी करते पकड़ा। इन लोगों पर विभाग ने क्रमशः 7318 , 38629 और 9242 रूपया जुर्माना लगाया। साथ ही इन सभी लोगों पर नामित थाने में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कार्यपालक अभियंता ने अलीगंज विद्युत आपूर्ति शाखा के अंतर्गत नामित गांवों में अभियान चलाकर बाल्मिकी महतो , कमलेश यादव , सोनेलाल महतो , कपिलदेव मिस्त्री , कपिलदेव मिस्त्री , भगीरा मिस्त्री , कृष्णा मिस्त्री और इंदु देवी को बिजली चोरी करते पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने इन लोगों पर क्रमशः 15199 , 16888 , 8811 , 32538 , 20902 , 30444 , 24140 तथा 13152 रूपया जुर्माना लगाए जाने के साथ नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने लक्ष्मीपुर विद्युत आपूर्ति शाखा की चर्चा करते हुए कहा कि धावा दल ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां भी सख्त कार्रवाई करते हुए मनोज यादव , दिनेश कुमार साह , अशोक ठाकुर , तेजो यादव और मनोहर कुमार को बिजली चोरी करते पकड़ा और इन लोगों पर क्रमशः 17571 , 10135 , 19306 , 18940 और 20174 रूपया जुर्माना लगाने के साथ संबंधित थाने में उचित कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
श्री कुमार ने सिकंदरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चर्चा करते हुए कहा कि धावा दल ने यहां प्रयाग यादव , उर्मिला देवी , केदार यादव , महेश पासवान , अनिल रविदास , सतीशचंद्र पाठक , सहदेव पांडे , सुधीर चौधरी , संजय यादव , शंभू यादव , राम यादव और रोहन पासी को ऊर्जा चोरी करते पकड़ा और इन लोगों पर क्रमशः 4851 , 29331 , 23834 , 37219 , 34355 , 36626 , 26772 12090 , 150538 , 24905 , 7022 और 24445 रूपया जुर्माना लगाए जाने के साथ अंकित थाने में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कार्यपालक अभियंता ने कड़क अंदाज में कहा कि स्मार्ट मीटर को बायपास करने के अलावे अन्य अवैध तरीके से बिजली चोरी करना गंभीर अपराध है।
उन्होंने स्मार्ट मीटर के समीप तार को छीलकर ऊर्जा का दुरुपयोग किए जाने पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि धावा दल इसे रोकने के लिए सजग और सचेत है और लगातार छापामारी की जा रही है। कार्यपालक अभियंता ने तल्ख लहजे में कहा कि बेजा हरकत करने वालों को अवैध कार्य के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर को बायपास करने के साथ गलत तरीके से बिजली के उपभोग पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उन पर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं। पहली बार प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा। अगर वही व्यक्ति दूसरी बार ऊर्जा चोरी करते पकड़े गए तो उन्हें विधि सम्मत तरीके से विभाग सीधे जेल भेजेगी और जुर्माना भी वसूलेगी।
श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।
0 टिप्पणियाँ