ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह गांव में अखंड रामधुनी यज्ञ से माहौल हुआ भक्तिमय

कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 26 नवंबर 2023, रविवार। प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कुमरडीह  एक दिवसीय अखंड रामधुनी महायज्ञ रविवार की संध्या नेम निष्ठा और भक्ति माहौल में समापन हुआ। बतातें चले कि समस्त पंचायत एवं प्रखंड वासियों के उत्थान को शनिवार से ही एक दिवसीय रामधुनी महायज्ञ का आयोजन करवाया गया। रामधुनी महायज्ञ प्रारंभ होते ही कुमरडीह गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।
कुमरडीह गांव सहित पंचायत भर के सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजन के अवसर पर माता सीता व भगवान राम की पूजा अर्चना की। साथ ही अपने स्वजनों की सुख-शांति व मंगल जीवन की कामना की एवं मन्नते भी मांगी। अखंड रामधुनी महायज्ञ संपन्न कराने को क्षेत्र के विद्वान पंडित अश्विनी मिश्रा, आचार्य मनीष ठाकुर, मनोज यादव, विमल कुमार मिश्रा द्वारा प्रखंड भर के कल्याण को अखंड हवन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आयोजन समिति के मनोज यादव, विमल कुमार मिश्र, धनेश्वर माली, बंटी झा, बबलू शर्मा के अलावे कुमरडीह के ग्रामीण श्रद्धा भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ