अलीगंज : विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 26 नवंबर 2023, रविवार
✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह 
राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर रविवार को अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप चौक पर युवा राजद इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष राजेश मालाकार की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल मे केंद्र सरकार से संपूर्ण भारत में जातीय जनगणना की मांग, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ,नई शिक्षा नीति के खिलाफ संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के निर्देशानुसार बिहार के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
प्रखंड अध्यक्ष राजेश मालाकार ने कहा केन्द्र सरकार गलत अपनाकर गरीब,किसान ,बेरोजगार युवक के साथ खिलवाड कर रही है जिसे राष्ट्रीय जनता दल कभी भी बर्दाश्त नही करेगी।और हल्ला बोल कर पोल खोलेगी। ग्राम चौपाल मे प्रखंड के पार्टी के तमाम युवा शामिल हुए और अपने-अपने बात रखा।

प्रखंड प्रधान महासचिव अजीत कुमार ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ वर्तमान केन्द्र सरकार कर रही है ,जिसे जनता आने वाले समय में हम सबको एक साथ होकर जवाब देने का समय आ गया है।
ग्राम चौपाल में राजेश मालाकार, युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड प्रधान महासचिव अजीत कुमार कुशवाहा, सोनू कुमार विक्रम कुमार ,गुड्डू कुमार यादव विनोद कुमार चौरसिया पंचायत समिति प्रतिनिधि अलीगंज कालेश्वर प्रसाद यादव, मकेश्वर यादव, मकसूद आलम, त्रिलोकी यादव, युवा राष्ट्रीय जनता दल के तमाम सदस्य उपस्थित हुए।

Promo

Header Ads