गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 नवंबर 2023, मंगलवार : ठंड के दस्तक देते ही गिद्धौर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है।
लोगों को ठंड में निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे, इसके लिए मरम्मत एवं केबल तार लगाने का कार्य किया जायेगा। जिससे विद्युत शक्ति उपकेंद्र गिद्धौर के शहरी फीडर में मंगलवार, 28 नवंबर एवं बुधवार, 29 नवंबर को दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
"विद्युत शक्ति उपकेंद्र गिद्धौर से बिजली सप्लाई के लिए बाजार में सड़क के दोनों ओर केवल तार लगाने का कार्य किया जायेगा। इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मोबाइल चार्ज कर के रखें और टंकी में पर्याप्त पानी भरकर रखें।"