ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में एसएसबी ने किया "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 अक्टूबर 2023 : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण के सन्दर्भ में जागरूक कर गिद्धौर बीडीओ अजय कुमार एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राम गंगा को पौधा भेंट किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे सशस्त्र सीमा बल के जितेन्द्र ने बताया कि एस एस बी 16वीं वाहिनी ये अभियान चलाकर देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखें जाने का संदेश दे रही है। अलग अलग जगहों पर अभियान चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद के नारे भी लगाए गए।
मौके पर बीएसडीसी कोर्डिनेटर चुनचुन यादव, केवाईपी के प्रशिक्षु, एस बी आई गिद्धौर के कर्मी सहित कार्यालय कर्मी व अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ