गिद्धौर/जमुई। त्योहारों के दस्तक देते ही गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले गरीबों की भी जरूरतें बढ़ गई हैं। इनकी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा वस्त्रदान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में गिद्धौर के ललमटिया गांव से इसकी शुरुआत की गई ।
अभियान का नेतृत्व कर रहे पंचायत अध्यक्ष अभिलाष कुमार एवं सक्रिय सदस्य बबली कुमारी ने संयुक्त रूप से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, फाउंडेशन उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार के निर्देश और जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा की देखरेख में 7 दिवसीय विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है,जिसके आलोक में गिद्धौर के ललमटिया गांव में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों को जरूरत के मुताबिक वस्त्र दान किया गया है। ये गांव कुछ माह पहले अग्निकांड से जूझ चुका है।
वहीं, जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने बताया कि फाउंडेशन तक पहुंचाए गए कपड़े, खाद्य सामग्री, पठन पाठन सामग्री, आदि जो उपयोग में लाया जा सके, वो इस विशेष अभियान के क्रम में जिले के विभिन्न गांवों में वितरित किए जायेंगे।
मौके पर सक्रिय सदस्य बबली कुमारी,फाउंडेशन सहयोगी सोनाली कुमारी के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ