झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 25 अक्टूबर 2023 | रिपोर्ट : अभिलाष कुमार : जमुई जिला के झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धमना गांव के वार्ड संख्या 10 स्थित माँ विषहरी मन्दिर में समस्त ग्रामीणों द्वारा धूमधाम व विधि विधान पूर्वक पूरे नियम निष्ठा के साथ महाष्टमी की अर्धरात्री पूजा अर्चना की गई।
इस बारे में मन्दिर के यजमान किशोरी रजक ने बताया कि वर्ष 2000 से हमारे पिता डोमन रजक इस पूजा को करते थे। उनके निधन के बाद अब हम ही पूजा कर रहे है।
उन्होंने बताया कि नवरात्र के कलश स्थापना की रात से ही एकजुट होकर ग्रामीण तांत्रिक मन्त्रों का जाप करते हैं और महाष्टमी की रात अंतिम पूजा कर हवन करते हैं। इस दिन मां विषहरी की पिंडी पर पान, सुपारी, दूध, धान के लावा का भोग लगाया जाता है।
इस अवसर पर श्रद्धालु मां विषहरी से अपने परिवार की सुख-शांति की कामना करते नजर आए। मौके पर स्थानीय सहयोगी परमेश्वर यादव, कालेश्वर यादव, लक्ष्मी साह, लखन ठाकुर, धोरो रजक के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ